मेरा हिन्दी ब्लॉग

भाई हमें तो ब्लॉग में हिन्दी में लिखने का माध्यम मिल गया है| बड़ा ही अच्छा लग रहा है| हिन्दी में लिखने का फ़ायदा भी मिल सकता है क्योंकि आप सभी जानते ही होंगे कि आजकल अधिकतर लोग अँग्रेज़ी में ही ब्लॉग लिखते हैं| इस से ये बात तो साफ है कि अँग्रेज़ी में ब्लॉग लिखने में ज़्यादा प्रतिस्पर्धा चल रही है अरे प्रतिस्पर्धा बोले तो कॉम्पीटिशन| ऐसे में हिन्दी में लिखने में एक अच्छी बात ये भी है और हम समझते हैं कि हिन्दी में कही या लिखी गयी बात ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकती है| इसलिए अगर आप भी हिन्दी में ब्लॉग लिखने की क्षमता रखते हैं तो झट से आ जाइए मैदान में|अच्छे अवसर आप का इंतजार कर रहे हैं|

Related Post

8 Replies to “मेरा हिन्दी ब्लॉग”

    1. सबसे पहले आपकी विज़िट के लिए बहुत धन्यवाद,
      मिश्रा जी हम कोई ट्रांसलेशन का सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल नही करते हैं,हम www. Quillpad.in के पैड का इस्तेमाल करते हैं अँग्रेज़ी के लेटर अपने आप हिन्दी अक्षरों में बदल जाते हैं।

      1. ..और हाँ लिखने के बाद उस हिन्दी कॉंटेंट को आप कॉपी और पेस्ट करके अपनी साइट पे या ब्लॉग पे कही भी रख सकते है् हमें तो ये तरीका ज़्यादा आसान लगा.

    1. Hi Arun Brother how r u?
      Brother i m new user me bi chahta hu apni baat share karna or kuch likhna apne blog par mene apna blog bana to liya he magar mere ye samjh nahi a raha k me sabse apni baat kaise share karo sab mere blog ko kaise padenge pls brother help me

  1. आपका बोल्ग देखा, ये सबसे अच्छी बात है आप फ्री स्टाइल लेखक हो….

Comments are closed.