ग़म तल्खियो मे जीना, खुद से वफ़ा नहीं है।
अपनी ही सोच बदलो, किस्मत खफा नही है।
भवरो की गुनगुनाहट, फूलो की खिलखिलाहट,
अपना भी हक है इनमे, कोई खता नही है।
जल जल चिराग बनना, रातो से हमने सीखा।
दीपक तले अँधेरे पर, चलना हमने सीखा।
अभी अपना हिन्दी ब्लॉग बनायें।
ग़म तल्खियो मे जीना, खुद से वफ़ा नहीं है।
अपनी ही सोच बदलो, किस्मत खफा नही है।
भवरो की गुनगुनाहट, फूलो की खिलखिलाहट,
अपना भी हक है इनमे, कोई खता नही है।
जल जल चिराग बनना, रातो से हमने सीखा।
दीपक तले अँधेरे पर, चलना हमने सीखा।