संस्कृत भाषा सबसे पुरानी है पौराणिक काल के देवी देवता इसी भाषा का उपयोग करते थे इसलिये ये देव वाणी कही जाती है. ये भारतीय संस्कृति की परिचायक है इसीलिये ‘संस्कृति’ और ‘संस्कृत ‘ मिलते जुलते शब्द है . अब जब ये भाषा सबसे पुरानी है तो जाहिर सी बात है कि भारतीय संस्कृति सभी प्रकार की संस्कृतियो से पुरानी है और खास इसलिये भी है क्योकि इसमे अन्य संस्कृतियो का सम्मान करना शामिल है .
अगर बात रामायण की करे तो उसमे लंका काण्ड मे श्रीलंका का भी इतिहास है
कई देशो मे पौराणिक युग के देवी देवताओ से सम्बंधित मन्दिर स्थित है.
यहां तक कि पौराणिक युग वैज्ञानिक तथ्यो को भी उजागर करता है उदाहरण के तौर पर रावण का विमान उस समय की तकनीकी कि देन थी न कि चमत्कारिक शक्ति. यहां तक कि देवी देवताओ की शक्तियां कोई चमत्कार नही थी बल्कि योग की वजह से थी .
बड़ी आसानी से कुछ लोग पौराणिक काल कि बातो को मिथक करार देते है
पर आज भी कई फिल्मो, धारावाहिको की कहांनियां और पात्र पौराणिक काल की कहानियो से प्रेरित होते है .दुनिया का पहला पत्रकार पौराणिक काल से ही सम्बंधित है. वे है नारद मुनि (पत्रकार) जिन्हे सबकी खबर रहती थी वे कही भी आ और जा सकते थे किसी को भी उन्हे न तो किसी के रोकने का हक था न ही उन्हे अपमानित करके घर से निकालने का हक था . आज भी उसी नियम का पालन दुनिया के हर पत्रकार के साथ किया जाता है.भगवान श्रीकृष्ण ने गीता मे मनुष्यो के अन्दर पनपते उन सवालो का जवाब दिया जिन बातो का जवाब आज भी वैज्ञानिको के पास नही है.
विदेशी कितना भी हमारी चीजो को तुच्छ ठहरा कर अंग्रेजी पर गर्व करे पर अंग्रेजी भाषा संस्कृत की नकल करके ही बनी है. उदाहरण के तौर पर अगर संस्कृत मे ‘हे अर्जुन ‘ पुकारा जायेगा तो इसकी नकल करके अंग्रेजी के अनुसार ‘Hey Arjun’ कहा जायेगा. उसी प्रकार त्रिकोणमिति से Trigonometry, मूष से mouse, भ्रात: से brother इत्यादि शब्द बने है .आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि Shopping Mall का ‘मॉल’ शब्द हमारे हिन्दी के ‘मेला’ शब्द से प्रेरित है वैसे भी Shopping Mall मेले का ही Modern रुप है.
खुशी की बात ये है कि आज कल तो संस्कृत भाषा का उपयोग रॉक म्यूजिक मे होरहा है जिसका सबसे अच्छा उदाहरण बना है ‘धीरे -2 मेरी जिन्दगी मे आना’ का संस्कृत वर्जन ‘ शनै: शनै: मम जीवने आगच्छ:’ जो लोगो द्वारा पसन्द किया जारहा है यहां तक कि हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म अकीरा मे अकीरा शब्द संस्कृत का ही है जिसका अर्थ सुन्दर शक्ति.
‘मेरा भारत महान’ वाक्य सौ प्रतिशत सत्य है क्योकि हिन्दुस्तान से है ये दुनिया न कि हिन्दुस्तान इस दुनिया से है .