जब कोई औरत किसी अन्जान सड़क पर रोरही होती है तो कोई अन्जाना भी दुख को समझ कर उसकी समस्या पूछने लगता है पर वही उसी सड़क पर कोई पुरुष रोरहा होता है तो लोग उसकी समस्या तो सुनते है पर सबसे पहले उस पर हंसते है या पीठ पीछे उसे पागल, कम दिमाग का और न जाने क्या – क्या करार देते है. दरस अल हमारे mind की setting ही कुछ ऐसी है कि पुरुष मतलब मर्द जिसे कभी दर्द नही होता. क्यो ? क्या पुरुष इंसान नही होता ?
जब कोई पति पत्नी को पीटता है तो ये दुख की बात कहलाती है पर वही पत्नी अपने पति को पीटती है तो पति का मजाक बना कर उसके खुद के यार दोस्त उस पर हंसते है.
भारत मे एक तरफ तो सख्त कानून बनने के बावजूद महिलाओ पर अत्याचार थम नही रहे है तो वही कुछ महिलाये ऐसी भी है जो इन कानूनो का गलत फायदा उठाकर पुरुषो को torture करती है साथ ही पीड़ित महिलाओ की छवि को भी खराब करती है जिससे उन्हे न्याय मिलने मे कठनाई का सामना करना पड़ता है.
कुछ बीहढ़ इलाको मे जब लड़की के लिये
अच्छा वर नही मिल पाता तो वे शहर के इन्जीनियर, डाक्टर आदि लड़को का अपहरण कर लेते और फिर बन्दूक की नोक की नोक पर उसकी शादी अपनी बेटी से करवा देते कुछ तो इसे होनी समझ कर स्वीकार कर लेते पर बहुत कम लड़को ने आवाज उठाई जिससे ये मामले उजागर हुवे.
भारत हो या कोई और देश उन पुरुषो की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो महिलाओ के द्वारा किसी न किसी न किसी तरह harass किये गये. और तो और अब महिलाओ द्वारा पुरुषो के यौन शोषण के मामले सामने आये है अभी हाल ही मे आस्ट्रेलिया मे एक दस लड़कियो ने चाकू की नोक पर एक लड़के को sexually harass किया बेचारे लड़के ने किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर पुलिस को सूचना दी.
ऐसी घटनाये विदेशो तक ही सीमित नही भारत मे ऐसी घटनाओ मे इजाफा होरहा है .उ.प्र. के एक शहर मे एक 16 साल की एक लड़की ने एक 12 साल के लड़के के साथ molestation किया, समाज शर्मसार था और कानून बेबस क्योकि ये समझ नही आरहा था कि उस 16 साल की लड़की पर किस तरह की कार्यवाही की जाये.बात सिर्फ यही खत्म नही होजाती ऐसे कई Case खुल कर सामने आये जिनमे पुरुष अपने से ऊंची Post पर तैनात महिलाओ के द्वारा यौन शोषण का शिकार बने.
देश विदेश के कई पुरुषो ने महिलाओ द्वारा
sexual assault का सामना करने की कहानी व आवाज उठाने की बात पर उनके दोस्तो और police द्वारा मजाक का पात्र बनाये जाने की बात public मे share की है.
ऐसे मुद्दे पर सिर्फ एक हिन्दी फिल्म बनी है जिसका नाम है ऐतराज जिसमे प्रियंका चोपड़ा द्वारा अक्षय कुमार का यौन शोषण किया जाता है जिसमे उनकी पत्नी का Role कर रही करीना कपूर उन्हे न्याय दिलवाती है.
World Women’s Day कब होता है ? सब बता देंगे पर World Men’s Day हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है ये बात बहुत कम लोग बता पायेंगे और भारत मे तो ज्यादातर सब दांत निकाल कर हंसने लगेंगे और कहेंगे “मर्द को ये दिन मनाने की क्या जरुरत ?” क्योकि उनके हिसाब से तो मर्द लोहे का बना होता है जिसे स्त्री की मदद की तो बिल्कुल भी जरुरत नही होती. 19 नवंबर 1999 को International Men’s Day की त्रिनाद और टोबैको मे शुरुआत की गयी.
इसका उद्देश्य लड़को और पुरुषो के स्वास्थ्य पर focus करना है
पुरुषो के लिये हाल ही एक नया कानून बना है जिसमे अगर पत्नी आपको आपके माता पिता का भरण पोषण न करने या उनसे अलग होने के लिये दबाव बनाती है तो इस कारण से आप उसे तलाक दे सकते है.
कहने का मतलब है कि स्त्रियो को अपने बराबर समझे सिर्फ आप उनकी रक्षा के लिये नही बने है बल्कि वे भी आपकी रक्षा कर सकती है.मर्द का तमगा लेकर अन्दर ही अन्दर घुटने की जरुरत नही है अपने दर्द को बयां करने पर भी आप मर्द ही रहेंगे, इसलिये अपने अधिकारो और कानून को समझने की कोशिश करे.