हिन्दी ब्लॉग कैसे बनायें

लिखना हम में से कई लोगों को पसंद होता है लेकिन Diary में हम जो भी लिखते हैं वह बस हमारे और Diary के बीच ही सीमित रह जाता है और उसे सुनाने के लिए किसी को तैयार करना भी एक मुश्किल काम ही होता है 🙂

क्योंकि सब की रुचियाँ एक सी नहीं होती. ऐसे में आज के Technology World में अपने विचारों की अभिव्यक्ति और अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए Blog से अच्छा और क्या माध्यम हो सकता है? जहाँ आपको अपने ही जैसे लिखने की रूचि वाले कई लोगों से संपर्क का अवसर मिलता है.

यहाँ न केवल आप अपना लिखा सबके साथ Share कर सकते हो बल्कि आपको बहुत से ज्ञानवर्धक और अपनी रूचि के लेख आदि पढ़ने को भी मिलते है. एक तरह से एक ऐसा माहौल मिलता है जो आपके व्यक्तित्व और रचनात्मक शक्ति के विकास के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है. जब बात अपने विचारों की अभिव्यक्ति की आती है तो मातृभाषा से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि मातृभाषा हमारे दिल से जुड़ी होती है. Hindi Blog बनाने के लिए विकल्प तो कई उपलब्ध है पर सभी की अपनी कुछ कमियां है ऐसे मैं HindiBlogs Network एक ऐसा platform है जो आपको हर वह सुविधा प्रदान करता है जो आप एक Blog में चाहते हैं. फिर चाहे बात Customization की हो, Theme Selection and Designing की हो, Search Engine Traffic बढ़ाने की हो या अपने Blog की Alexa Ranking बढ़ाने की हो, HindiBlogs Network इन सबके लिए एक बेहतर विकल्प है और इतना ही नहीं आप इस platform से अपने blog के through income भी generate कर सकते हैं जो other blogging platforms में इतना आसान नहीं है. अगर आप भी इस platform की इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही HindiBlogs Network पर अपना hindi blog बनाइये. इसके लिए Sign up पर क्लिक कीजिये और दिए गए instructions को follow कर अपना Hindi Blog बनाइये. आपकी कोई भी query हो तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते हैं.

Happy-Hindi-Blogging

Related Post

9 Replies to “हिन्दी ब्लॉग कैसे बनायें”

  1. मैं बहुत दिनो से ऐसी साइट खोज रहा था आज खोज पूर्ण हुई

  2. thank you , sab se pehle to main apne pardhan mantri ji se kehna chahta hoon ki unhone jo note bandi ka faisla liya wo tha to achchha magar pehle us per bahut zyada vichar ki zaroorat thi.desh ke banko ne is yojna ko bilkul hi fail kar diya hai. kala dhan va bharashtachar aise smapt hone wale nahi hain iske liye to qurbaniyan deni padengi. sabse pehle aap ko qurbani deni hogi. aap jo dus lac ke roz kapde pehante hain.inhe kam karen.lakhon rupe ka pen paryog karna chhode.jab aap pehal karenge tab doosre log qurbaniyon per aayenge.

  3. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति …. Thanks for sharing this. 🙂

Comments are closed.