bollywood की फिल्मो मे कुत्तो के किरदार हीरो से कम अहम नही होते थे . फिल्म सच्चा और झूठा के अन्त मे अगर मोती न होता तो एक ही शकल वाले हीरो और विलेन ( राजेश खन्ना ) की असली पहचान कौन करता ? नये जमाने आयी फिल्म it’s entertainment ने भी दर्शको को खूब आकर्षित किया .फिल्म हम आपके है कौन के टफी को कौन भूल सकता है जिसकी वजह से ही अन्त मे प्रेम और निशा ( सलमान खान -माधुरी दिक्षित ) की शादी हो सकी थी. लेकिन तेरी मेहरबानिया(1985) पहली ऐसी फिल्म थी जिसमे ऐक कुत्ते ने लीड रोल निभाया .फिल्म मे अभिनेता जैकी श्राफ ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई जिसकी हत्या कर दी जाती है फिर उसका कुत्ता विलेन को सजा देता है .जी हां ये भूमिका निभाई थी ब्राउनी नाम के ऐक कुत्ते ने जिसके मालिक का नाम जेम्स था .ब्राउनी की कीमत उस जमाने 3 000 रुपये थी .हालाँकि फिल्म मे ब्राउनी ने मोती नाम के आवारा कुत्ते कि भूमिका निभाई थी पर उसका टशन और नखरा सूपर स्टार वाला था . फिल्म की शूटिंग के दौरान उस पर 3 लाख का खर्चा किया किया गया था साथ ही उसे एयर कंडीशन मे ही रखा जाता था .इस फिल्म के हिट होते ही ब्राउनी स्टार बन गया . इसके बाद उसने अमिताभ बच्चन के साथ मर्द फिल्म की . ब्राउनी ने कई हिन्दी , तमिल और तेलुगु फिल्मे कि जिसमे जितेन्द्र – जया प्रदा की माँ व ऋषि कपूर की बोल राधा बोल शामिल है.
arpita awasthi