जब 35 साल के सूपर स्टार राजेश खन्ना ने 16 साल की डिम्पल कपाड़िया (जिन्हे राज कपूर ने फिल्म बॉबी के लिये चुन लिया था और उन्होने शूटिंग शुरु कर दी थी) को देखा तो उन्होने डिम्पल को शादी के लिये प्रपोज कर दिया . ये सोच कर कि वो सूपर स्टार जिससे शादी के लिये कितनी फैन्स तैयार होंगी वो सूपर स्टार उन्हे प्रपोज कर रहा है डिम्पल से
‘ .
‘हां’ कहे बिना रहा नही गया .दरसअल उसी समय राजेश खन्ना का उनकी गर्ल फ्रैंड अन्जु महेन्द्रु (फिल्म राजेश खन्ना की फिल्म बंधन मे second lead role और आज भी charactor artist के रूप मे फिल्मो और TV serials मे सक्रिय है) से ब्रेक अप हो गया था .
खबर तो ये भी फैल गयी थी कि राजेश खन्ना ने जान बूझ कर अपनी बारात अन्जू को जलाने के लिये उनके घर के सामने से निकाली.
सूपर स्टार राजेश खन्ना से शादी के बाद डिम्पल कपाड़िया ने अपने फिल्मी करियर को शुरु होने से पहले ही अलविदा कह दिया . डिम्पल ने फिल्म बॉबी (1973) की शूटिंग छोड़ तो दी पर फिल्म के Director राज कपूर भी दूसरी हिरोइन को साइन नही करना चाहते थे और आखिरकार वे राजेश खन्ना को डिम्पल कपाड़िया के शूटिंग वापिस शुरु करने के लिये मनाने मे कामयाब रहे . फिल्म बहुत हिट हुई और डिम्पल के लिये फिल्मो मे काम करने के कई ऑफर आये पर वे स्वीकार नही नही कर पाई . महज 21 -22 साल की उम्र मे वे दो बच्चियो (ट्विंकल और रिंकी खन्ना) की मां थी .
एक तरफ उन्हे अपने अधूरे फिल्मी करियर के शुरु होने से पहले ही खत्म होने का गम सताने लगा तो दूसरी तरफ लगातार फिल्मो मे व्यस्त राजेश खन्ना का उनकी co actresses के साथ उनके affairs की खबरे उन्हे आहत करने लगी .दोनो का रिश्ता और भी खराब होने लगा जब राजेश खन्ना की फिल्मे एक बाद एक फ्लॉप देने की वजह से वे तनाव मे रहने लगे ऐसे मे डिम्पल को अपनी जिन्दगी अन्धकार मय लगने लगी .सुनने मे ये भी आया कि राजेश खन्ना ने डिम्पल से ये कहा ‘तुम मेरे लिये सिर्फ मेरे बच्चो की मां हो’ .आखिरकार वे अपनी बेटियो के साथ सन 1982 मे अलग हो गयी . बॉबी फिल्म मे टीन एजर डिम्पल कपाड़िया और ऋषि कपूर की जोड़ी को दस बाद भी लोग भुला नही पाये थे इसलिये डिम्पल ने अपनी दूसरी फिल्म सागर (1985) से ऋषि कपूर के साथ अपनी जोड़ी वापस दोहरा कर जोरदार वापसी की और इसके बाद उन्होने पीछे पलट कर नही देखा और वे बॉली वुड की सफल अभिनेत्रियो मे गिनी जाती है .वे राजेश खन्ना से अलग जरुर हुई थी पर उनका तलाक नही हुवा था . जब राजेश खन्ना चुनाव मे खड़े हुवे तो डिम्पल ने खुल कर उनका पूरा साथ दिया .
राजेश खन्ना ने डिम्पल के साथ एक जय शिव शंकर (1990) नाम की फिल्म खुद डायरेक्ट की जिसमे डिम्पल ने उनके साथ acting कि पर ये फिल्म कब आयी और कब गयी किसी को पता नही चला . एक तरफ राजेश खन्ना का दौर भी खत्म होगया तो वही डिम्पल को काम की कमी नही थी . राजेश खन्ना को 2008 मे फिल्म वफा मे एक कम उम्र की हिरोइन के अपोजिट काम किया ये सोच करके कि जब 60 साल की उम्र मे अमिताभ बच्चन film निशब्द मे जिया खान के अपोजिट काम कर सकते है तो वे क्यो नही ? खैर दोनो ही फिल्मे नही चली और दुख बात ये कि निशब्द की जिया खान और वफा की लैला खान ने suicide और murder किये जाने की वजह बहुत कम उम्र मे इस दुनिया से विदा लेली . उम्र के इस दौर मे राजेश खन्ना जिनके पीछे कभी लाखो फैन दीवानो की तरह भागते थे और जिसकी उन्हे आदत थी पर अब उन्हे कभी कभी एक दो फैन ही मिलते थे और वे अपने बंगले मे अकेले ही दिखाई देते थे .ऐसे दौर मे उन्हे BIG BOSS मे प्रतिभागी बनने का ऑफर मिला पर पर ये बात उनकी family को बिल्कुल पसन्द नही थी इसलिये उन्होने ये ऑफर ठुकरा दिया . इससे पहले वे अनीता अडवाणी नाम की महिला से सम्बंधो की वजह से वे चर्चा मे रहे थे .
आखिर कार लम्बी बिमारी से जूझ रहे राजेश खन्ना को उनकी पत्नी डिम्पल ने ने पूरे परिवार सहित खूब देखभाल की और उनकी दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली अनीता अडवाणी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया .हालांकि अनीता ने डिंपल कपाड़िया सहित परिवार के अन्य लोगो (अक्षय कुमार, टंविंकल और रिंकी खन्ना) पर केस कर दिया लेकिन इससे किसी को भी कोई फर्क नही पड़ा . 18 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र मे राजेश खन्ना ने जिन्दगी के आखिरी शब्द ‘ पैक अप ‘ कह के आखिरी सांस ली . डिम्पल कपाड़िया अभी भी अपनी उम्र के हिसाब की फिल्मे ( दबंग, कॉकटेल आदि) करके दर्शको का ध्यान अपनी तरफ खीच ही लेती है वे न केवल एक Talented Actress है बल्कि एक आदर्श पत्नी और मां भी साबित हुई है .
बहुत खूब
धन्यवाद