bollywood चकाचौंध से भरी एक ऐसी दुनिया है जिसमे कुछ लोगो के दो पहलु होते है ऐक तरफ का पहलू चमक दमक से भरा होता है कि हर किसी कोई बस इस चमक के पीछे भागता है तो वही दूसरा पहलु इतना अन्धेरे से भरा होता है कि सच्चाई जान कर सामान्य लोगो को अपनी जिन्दगी भली लगेगी.
जिया खान अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ film निशब्द (2007) से debut करके सुर्खियो मे आगयी थी क्योकि अमिताभ बच्चन के साथ debut करना बड़ी बात थी,
उनका बोल्ड अन्दाज लोगो को बहुत पसन्द आया पर फिल्म इतनी नही चल पाई. इसके बाद जिया ने आमिर खान के साथ super hit film गजनी (2008) मे second lead role किया. और film हाउसफुल (2010) मे एक छोटे पर noticeable role मे दिखी, उनका dressing sense और look हमेशा admire किया जाता रहा.
उस समय उनकी तुलना कंगना रणावत (जो आज की न. 1 heroines मे गिनी जाती है) के साथ की गयी तो उन्होने कहा था कि उनका और कंगना का कोई मुकाबला नही क्योकि वे लंदन से है और कंगना एक छोटे से गांव से.
इतनी सुर्खियो मे रहने और acting मे तारीफ पाने के बावजूद जिया को फिल्मे नही मिल रही थी और वे अचानक bollywood मे गुमनाम सी होगई.
फिर एक दिन 2013 जिया खान की suicide की खबर ने सबको दुखी कर दिया .25 साल की जिया की लाश को ceiling fan के सहारे लटका हुवा पाया गया. जिया के suicide note ने ऐसे कई खुलासे किये जिन्होने सबको चौका दिया. उनका affair उनसे उम्र मे 3-4 साल छोटे सूरज पंचोली से चल रहा था जिन्होने 2016 मे रिलीज हुई film हीरो से debut किया है, वे actor आदित्य पंचोली और actress जरीना बहाब के बेटे है.
जिया के suicide note और मां राबिया खान के अनुसार जिया अपने boy friend सूरज के द्वारा शोषण सह रही थी .उन्होने सूरज को ही जिया की मौत का जिम्मेदार बताया यहां तक कि उन्होने ये बात तक दुनिया को बताई कि जब जिया pregnant थी तब सूरज ने अपने हाथो से जिया के भ्रूण (foetus) को निकाल कर toilet मे फैंक दिया था जिसके बाद जिया टूट सी गयी थी. जिया की मां राबिया की माने तो सूरज नही चाहते थे कि जिया के pregnant होने की बात किसी को भी पता चले इसलिये उन्होने doctor के बजाय उन्होने खुद जिया abortion कर दिया.
जिया ने suicide Note मे और भी कुछ ऐसी बाते बाते लिखी जिसमे जिया सूरज के द्वारा torture सहने से related matter था . जिसकी वजह से सूरज को हिरासत मे लिया गया था.खेैर अगर वो note सच मे जिया ने ही लिखा तो इससे तो यही सिद्ध होता है जिया सूरज के साथ जल्द से जल्द से शादी करना चाहती थी पर सूरज इस रिश्ते को लेकर बिल्कुल भी serious नही थे और अब उनसे पीछा छुड़ाना चाहते थे . कुल मिला कर ये कहा जा सकता है कि जिया अपनी professional life से ज्यादा personal life मे upset थी. जब वे हालातो से लड़ते लड़ते थक गई तब suicide जैसा गलत कदम उठा लिया .
अगर सच मे filmy career मे असफलता नही बल्कि boy friend सूरज पंचोली की बेवफाई के कारण जिया ने ऐसा कदम उठाया तो काश! समय रहते जिया को ये समझ आता कि problem से घबराकर suicide करना नही बल्कि हालातो से लड़ना और हर हाल मे जिन्दगी को अपनाकर problems को suicide करने मजबूर कर देना सही कदम है. दूसरी बात ये कि जब लोग आपसे रिश्ता ऐसे निभाने लगे जैसे कोई बोझ उठा रहे हो तब आप उनसे रिश्ता तोड़ कर उन्हे अपने बोझ से हल्का कर खुद को भी हल्का महसूस करना चाहिये, कहने का मतलब है कि उन लोगो के पीछे भागने मे अपना time, energy, सच्ची भावनाये और पैसा waste न करे जिन्हे आपकी कोई परवाह नही बल्कि जो सच मे आपसे सच्चा आपसे प्यार करते है (parents, करीबी और खुद आप) उन्हे importance देते हुवे जिन्दगी मे move on करे.
This is very heartouching statement that we love those person who love us. Not run behind the heartbroke person. They only take a profit from us and then cheat .. I hate those person.
thanks for your heart touching comment, Shivansh!