कपूर और बच्चन

kr

  Film actress करीना कपूर को कौन नही जानता लेकिन  90s मे उन्हे सिर्फ Film Star करिश्मा कपूर की बहन के नाम से जाना जाता था. bollywood मे  राज करने वाले कपूर परिवार से belong करने के बावजूद  करिश्मा की फिल्मो मे काम करने की इच्छा पूरा होना लगभग लगभग असम्भव थी. क्लास VI के बाद करिश्मा कपूर ने पढ़ाई छोड़ दी थी क्योकि  वे अपनी मां बबिता की तरह वो एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती थीas
लेकिन बबिता के अलावा परिवार का कोई सदस्य ये नही चाहता था कि वे film industry  मे कदम भी रखे उनके पिता रणधीर कपूर और दादा राजकपूर  कभी भी इस बात के लिये तैयार नही थे. लेकिन सिर्फ अपनी बेटी को उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिये बबिता  करिश्मा और  करीना कपूर के साथ अलग होगयी.
n
आखिरकार करिश्मा  सफल हिरोइन बन गयी व करीना के लिये भी film industry मे पैर जमाने का रास्ता बना दिया.वर्ष 1996- 97 मे वे अपनी  फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ऊंचाई पर थी कि इसी  दौरान अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक  बच्चन(जब वे अभिनेता नही बने थे) के साथ उनके रिश्ते की खबरे आने लगी.  capture
क्योकि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी राज कपूर की बेटी रितु नन्दा के बेटे से   होचुकी थी. सब कुछ बिल्कुल ठीक चल रहा था अभिषेक बच्चन व करीना कपूर ने  फिल्म रिफ्यूजी (1999) से डेब्यु किया(उस वक्त करीना अभिषेक को जीजू कह के पुकारती थी) इसके बाद अभिषेक एक बाद एक फ्लॉप फिल्मे देते जारहे थे यहां तक कि करिश्मा अभिषेक की real life जोड़ी को फिल्म हां मैने भी प्यार किया मे दिखाया गया. फिल्म मे हिट गाने होने के बाद भी फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद  एक दिन अचानक  करिश्मा कपूर के साथ सगाई टूटने की खबर मीडिया मे फैल गयी.इसके कारण कई बताये जाने लगे पर   एक tv show  की रिपोर्ट के मुताबिक एक ठोस कारण ये था कि दरस अल करिश्मा की मां बबिता को अभिषेक बच्चन की नाकामयाबी अखर रही थी .पूरी बात ये थी कि अभिषेक बच्चन की तरह उनके पति रणधीर कपूर अपने पिता की तरह सफल नही हो सके थे जबकी बबिता एक सफल अभिनेत्रियो मे गिनी जाती थी.एक तरफ उनकी असफलता तो दूसरी तरफ उनकी शराब मे धुत होकर  झगड़ा करने की आदत  का असर उनकी शादीशुदा जिन्दगी मे भी पड़ा.
df
इसलिये वे चाहती थी करिश्मा एक ऐसे लड़के से शादी करे जिसका परिवार शाही हो या न हो पर उसका खुद का अपना वजूद व पैसा हो. आखिरकार 2003 मे करिश्मा कपूर मे अपने बचपन के दोस्त  व रईस business man संजय कपूर से की. cap
इधर अभिषेक बच्चन ने एश्वर्य राय के साथ दो  हिट फिल्मे (गुरु और धूम 2) करने के बाद वर्ष 2007 मे एश्वर्य राय के साथ शादी की.captgh

काफी twist & turns के बाद आखिरकार 2016 मे करिश्मा ने संजय कपूर को divorce दे दिया जिसमे करिश्मा ने संजय पर  घरेलु हिंसा जैसे आरोप लगाये तो संजय ने भी करिश्मा के अच्छी बहु, पत्नी व मां न होने का दावा किया.वही  एश्वर्य राय के अभिषेक बच्चन से ज्यादा successful होते हुवे भी इस बात का असर उनके रिश्ते पर नही पड़ा यद्यपि मीडिया द्वारा लगातार अभिषेक को ऐश्वर्य जितना कामयाब न होने अहसास कराया गया पर अभिषेक ने ऐश्वर्य की खुद से ज्यादा कामयाब होने की बात को अपनी खुशनसीबी कह कर सबका मुंह बन्द कर दिया. अगर करिश्मा कपूर की सगाई न टूटी होती तो वे  बच्चन परिवार की बहू होती है आज ऐश्वर्य राय जिस घर की बहू है.

aish

  खैर खबरो के मुताबिक इस कहानी मे कितनी  सच्चाई है इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है पर इस कहानी से हमे ये सीख मिलती है कि अगर Husband और Wife के  बीच अगर अच्छी  Understanding  है तो उनके रिश्ते मे कभी कोई आंच नही आती, सफलता -असफलता तो लगी ही रहती है.

दूसरी ये सीख कि अगर किसी  फैसले से आप को कुछ सहना पड़ा हो तो ये बिल्कुल भी जरूरी नही है कि ठीक वैसा ही फैसला लेकर आपकी सन्तान को भी वही सहना पड़े, इसलिये अपने past की तुलना करके अपने बच्चो के भविष्य का  आंकलन न करे  क्योकि वक्त और जमाना बदलता रहता है. फैसले लेते समय positive attitude के साथ अपने बच्चो की इच्छा को  Importance दे.

Related Post