





काफी twist & turns के बाद आखिरकार 2016 मे करिश्मा ने संजय कपूर को divorce दे दिया जिसमे करिश्मा ने संजय पर घरेलु हिंसा जैसे आरोप लगाये तो संजय ने भी करिश्मा के अच्छी बहु, पत्नी व मां न होने का दावा किया.वही एश्वर्य राय के अभिषेक बच्चन से ज्यादा successful होते हुवे भी इस बात का असर उनके रिश्ते पर नही पड़ा यद्यपि मीडिया द्वारा लगातार अभिषेक को ऐश्वर्य जितना कामयाब न होने अहसास कराया गया पर अभिषेक ने ऐश्वर्य की खुद से ज्यादा कामयाब होने की बात को अपनी खुशनसीबी कह कर सबका मुंह बन्द कर दिया. अगर करिश्मा कपूर की सगाई न टूटी होती तो वे बच्चन परिवार की बहू होती है आज ऐश्वर्य राय जिस घर की बहू है.
खैर खबरो के मुताबिक इस कहानी मे कितनी सच्चाई है इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है पर इस कहानी से हमे ये सीख मिलती है कि अगर Husband और Wife के बीच अगर अच्छी Understanding है तो उनके रिश्ते मे कभी कोई आंच नही आती, सफलता -असफलता तो लगी ही रहती है.
दूसरी ये सीख कि अगर किसी फैसले से आप को कुछ सहना पड़ा हो तो ये बिल्कुल भी जरूरी नही है कि ठीक वैसा ही फैसला लेकर आपकी सन्तान को भी वही सहना पड़े, इसलिये अपने past की तुलना करके अपने बच्चो के भविष्य का आंकलन न करे क्योकि वक्त और जमाना बदलता रहता है. फैसले लेते समय positive attitude के साथ अपने बच्चो की इच्छा को Importance दे.