film star कंगना रणावत bollywood की queen कही जाती है आखिरकार उनकी फिल्मे उनके दम पर हिट होती है चाहे वो film तनु वेडस मनु हो या queen हो. लेकिन ये कामयाबी उन्हे ऐसे ही नही मिली, काफी struggle के बाद जब उन्होने gangster फिल्म से डेब्यू किया था उसके बाद उनकी तुलना जिया खान से की गयी तो उन्होने कहा था कि उनका और कंगना का काई मुकाबला नही क्योकि वे लंदन से है और कंगना एक छोटे से गांव से. वक्त की बात है कि आज कंगना न. 1 actress है और दुख की बात है कि जिया खान इस दुनिया मे ही नही है. सच है कि कंगना जब इंडस्ट्री मे आई तो उन्हे english बोलनी भी नही आती थी कंगना की माने तो उन्होने किताबो के जरिये english बोलनी सीखी फिर भी अब तक लोग उनका pronunciation notice करते रहे है यहां तक कि कई comedy shows मे उनके तोतलेपन का उड़ाया गया.
फिल्म gangster की सफलता के बाद कंगना रणावत ने कई फिल्मे की पर उन्हे इतनी सफलता नही मिली. कंगना ने side role करने शुरु कर दिये जिसमे प्रियंका चोपड़ा के lead role वाली woman oriented फिल्म मे कंगना को पसन्द किया गया यहां तक कहा जाने लगा कि कंगना पर शराबी, बिगड़ैल और मानसिक रोगी वाले role ही suit करते है. पर तनु वेडस मनु फिल्म मे उनके देशी look और चुलबुले अन्दाज ने लोगो को दिवाना कर दिया फिल्म की कामयाबी के बाद कंगना ने एक बाद एक woman oriented फिल्मे (रज्जो, रिवॉल्वर रानी) की और सुपर हिट फिल्म queen के लिये उन्हे best actress का national award मिला. इसके बाद तनु वेडस मनु मनु 2 फिल्म कंगना रणावत के नाम से चली.
कंगना की personal life मे भी उथल पुथल होती रही है. घर मे घुस कर किसी सिरफिरे ने उनकी बहन रंगोली पर acid फैका. कंगना की बहन की एक आंख 90% तक खराब होगई चेहरा बुरी तरह से झुलस गया था आज सर्जरी की वजह से वो फिर से सामान्य हो सकी. कहा जाता है कि बहन रंगोली कंगना से ज्यादा खूबसूरत थी.
अभी हाल ही मे कंगना ने एक चौकाने वाला statement दिया कि एक सख्स ने उनके साथ बदसलुकी करने की कोशिश की जिसकी उम्र उनके पिता के बराबर थी, शुरुआत मे जब वो उनकी मदद कर रहा था तो उन्हे लगा कि वो एक अच्छा इंसान है लेकिन असलियत तब खुली जब उसने उसने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की और मारपीट करने लगा तो इस पर कंगना ने भी उस सख्स को कुछ फैंक कर मारा था. उस सख्स का नाम लेने से कंगना ने इन्कार कर दिया. खैर कंगना का नाम कई actors के साथ जुड़ा जैसे अजय देवगन, अध्ययन सुमन, रितिक रोशन और आदित्य पंचोली.
कंगना ने उस सख्स का नाम तो नही लिया पर शुरुआती दौर मे वे newcomer सूरज पंचोली के पिता actor आदित्य पंचोली के साथ देखी जाती थी जो उनसे उम्र मे 20 साल बड़े है यहां तक कि लोग कंगना को आदित्य पंचोली girl friend ही कहते थे.
अभी हाल ही popular tv actor शेखर सुमन के बेटे actor अध्ययन सुमन ने कंगना को लेकर बयान दिया था कि कंगना उन पर जादू टोना और टोटका किया इसलिये उनका ताकि उनका filmy career खराब होजाये साथ ही उन्होने ये भी कहा कि जब वे कंगना को date कर रहे तब आदित्य पंचोली ने कंगना को एक गलत लड़की बता कर उन्होने कंगना को छोड़ने के लिये कहा था. खैर उनके इस डूबते career को देखते हुवे इस बयान को publicity stunt मानकर हंसी मे उड़ा दिया गया.
आज कंगना रणावत जो भी है उस position को पाने के लिये उन्होने बहुत struggle किया है . उन्होने सिद्ध कर दिया कि किसी की काबिलियत गांव या शहर मे जन्म लेने से नही आंकी जासकती और संघर्ष से घबराना नही चाहिये जो लोग संघर्ष को challenge मानकर लगातार प्रयास करते रहते है वे जरुर कामयाब होते है, वाकई संघर्ष कि तपस्या से कम नही होता.