अचानक मैने एक खबर पढ़ी कि 28 जुलाई 2017 को दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता इंद्र कुमार का निधन होगया, मैने सोचा इंद्र कुमार, ये कौन था? पर जब मैने पूरी news देखी तो इंद्र कुमार की पहचान के लिये सिर्फ फिल्म वांटेड का नाम लिया जारहा था जिसमे उन्होने सलमान खान के बड़े भाई का रोल निभाया. ये फिल्म इंडस्ट्री का कड़वा सच है कि लोग सिर्फ चमकते हुये स्टार को पूछते है, स्टारडम की चमक मे बहुत लोग गायब भी होजाते है और न तो कोई याद रखता है और न ही कोई खबर नही लेता है. फिल्म ‘छोटा बच्चा जान के न कोई आंख दिखना रे’ हर किसी ने ये गाना सुना है उस समय के बाल कलाकार ओमकार कपूर पर फिल्माया गया पर इस फिल्म मे मेन हीरो इंद्र कुमार थे, उन्होने इस फिल्म से डेब्यू किया था फिल्म सूपर हिट रही थी साथ ही अभिनेत्री आयशा जुल्का के साथ उनकी जोड़ी बहुत पसन्द की गई उसी साल साथ ही वे अक्षयकुमार के साथ फिल्म खिलाड़ियो का खिलाड़ी मे भी दिखाई दिये.फिल्म मासूम की सफलता को भुनाने के लिये इंद्र कुमार, आयशा जुल्का और ओमकार कपूर की तिकड़ी फिल्म घूंघट मे दोबारा दिखाई दी पर इस फिल्म को मासूम फिल्म जितनी सफलता नही मिली ये फिल्म औसत रही. इस फिल्म के बाद इंद्र कुमार ने फिल्म तिरछी टोपी वाले मे लीड रोल किया. इस फिल्म मे मोनिका बेदी, रितुपर्णा सेन और चंकी पान्डेय अहम भुमिकाओ मे थे, पर ये इंद्र की बदकिस्मती थी कि ऐक्शन और कॉमेडी से भरपूर होने के बावजूद ये फिल्म नही