एक दिन मैने एक news पढ़ी कि आलोक नाथ पर यौन शोषण का आरोप लगा है तो मैने इस खबर को fake news समझा क्योकि आलोकनाथ वो हस्ती है जो आदर्श पिता के किरदार को सिर्फ निभाते नही थे बल्कि जीते थे ऐसा लगता था कि वे एक्टंग नही कर रहे सच मे एक पिता ही है यही कारण है कि उन्हे संस्कारी बाबु जी का तमगा दिया गया है.
फिल्म मैने प्यार किया मे अभिनेत्री भाग्यश्री के आत्मसम्मान वाले गरीब पिता या फिल्म हम आपके है कौन? मे सलमान खान बने प्रेम को बेटे से बढ़ कर प्यार करने वाले काका या फिल्म हम साथ साथ है मे तीन बेटो का रईस पर जमीन से जुड़ा पिता या फिल्म विवाह मे अपनी भतीजी और बेटी मे भेदभाव न करने वाला किरदार, वास्तव मे आलोक नाथ एक कैरेक्टर आर्टिस्ट के रुप मे
परिवारिक फिल्मो का मुख्य स्तम्भ बनते रहे. वे फिल्मो ही नही बल्कि टीवी मे अनमोल नगीने से कम नही रहे है टीवी सीरियल तारा से लेकर रिश्ता क्या कहलाता है? तक का सफर रोचक रहा.
टीवी सीरियल विदाई मे एक बार फिर उन्होने पिता के किरदार जीवन्त किया
फिर उन्होने संस्कारी बाबु जी की इमेज से बाहर आने के लिये टीवी सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है? मे दबंग दादा जी का किरदार निभाया वही फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी मे अय्याश दादा घसीटा की भूमिका से दर्शको का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
वास्तव मे आलोक नाथ न सिर्फ उस उम्र मे पिता का किरदार निभाने लगे जिस उम्र मे लड़के हीरो ही बनते थे अपने से बड़े उम्र के एक्टर्स के पिता का रोल भी उन्होने बाखूबी से निभाया (1998 मे रिलीज हुई फिल्म फिल्म आ अब लौट चले मे राजेश खन्ना के पिता का रोल निभाया)
उन्होने कुछ फिल्मो मे विलेन का रोल भी निभाया पर उनका जादू परिवारिक भूमिकाओ मे कुछ ऐसा चला था कि फिल्म पापा कहते है के एक आयटम सॉंग ‘आहा हम दुल्हन वाले’ सिर्फ उनको ध्यान मे रख कर फिल्माया गया.
एक के बाद एक जिस तरह उन पर आरोप लगते गये, उनका एक अलग ही रुप सामने आ गया, एक जमाने जी टीवी पर सूपर हिट टीवी सीरियल तारा की डायरेक्टर वनिता ने #मी टू मे बताया कि आलोक नाथ की सेट पर शराब पीकर हीरोइन से बद्तमीजी करने और हीरोइन से थप्पड़ खाने के बाद उन्होने आलोक को सीरियल से बाहर निकालना चाहा तो उनके ही सूपर हिट चल रहे चार सीरियल बन्द करवा के उनका करियर खत्म कर दिया गया, फिर एक दिन आलोकनाथ की पत्नी ने उन्हे पार्टी मे बुलाया जहां उनकी शराब मे कुछ मिला दिया गया जब नशे की हालत मे वे सड़क पर पैदल घर जारही थी तब आलोक ने कार मे लिफ्ट लिफ्ट दी और वनिता को उन्ही घर ले जाकर उनके साथ रेप किया.
वनिता के इस बयान पर सोशल मीडिया मे सवाल उठाये गये कि जब वह जानती थी कि आलोक एक घटिया इंसान है तो उन्होने आलोक की पार्टी मे शरीक होकर शराब क्यो पी? और फिर उनका लिफ्ट का ऑफर क्यो स्वीकार किया? वही कुछ लोगो ने आलोक नाथ को गालियां सुनाई तो किसी ने ‘राज की बात बतायें समधी जी रेपिस्ट (घायल) है’ ( आलोकनाथ और रीमा लागू पर फिल्माया गया फिल्म हम आपके है कौन का सूपर हिट सॉंग) कमेंट करके आलोकनाथ का मजाक उड़ाया.
इसके बाद कुछ और एक्ट्रेसस सामने आई जिन्होने आलोक के इस रुप से दुनिया को अवगत कराया जिसमे पॉपुलर एक्ट्रेस संध्या मृदल ने चौकाने वाला बयान दिया
उन्होने कहा कि वे एक टेलीफिल्म मे आलोक नाथ की बेटी का रोल करते हुये वे बेहद खुश थी क्योकि वे उनकी संस्कारी बाबूजी की इमेज से बहुत प्रभावित थी पर पर एक रात आलोक नाथ शराब पीकर उनके कमरे मे जबरजस्ती घुस आए और ‘”तुम सिर्फ मेरी हो” कहकर उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगे तब किसी तरह सिक्योरिटी की मदद से आलोक नाथ को उनके कमरे से बाहर खदेड़ा गया . अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी से मीडिया द्वारा #मी टू पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होने आलोक नाथ के अभिनय की जमकर तारीफ की. उन्होने आलोक के शराब पीकर बिना अनुमति उनके मेक अप रूम मे घुस आने, हिमानी के अनकम्फरटेबल होने पर भी रुम से बाहर न जाने और फिर सिक्योरिटी द्वारा उन्हे खदेड़े जाने का किस्सा बयां किया हालांकि वे इस मामले मे कुछ कहना नही चाहती थी.
इसके साथ ही हिमानी ने बात सम्भालते हुये कहा कि उनकी बहुत इज्जत करती रही है क्योकि आलोक उनसे सीनियर है, बहुत अच्छे आर्टिस्ट और इंसान है पर जब वे शराब पीलेते है तो पता नही उन्हे क्या होजाता है?
कुछ खबरे ऐसी भी सामने आई कि आलोक नाथ को Multiple Personality Disorder है जिसका उन्होने काफी वक्त तक इलाज कराया है, ये खबर सुनकर तो मुझे संजीव कुमार की फिल्म जॉनी दुश्मन की याद आगई जिसमे संजीव कुमार पूरी फिल्म पूरे गांव के सबसे सज्जन व्यक्ति बने होते है पर अन्त मे दुल्हनो के हत्यारे भूत निकलते है.
खैर अब सवाल ये उठता कि आलोकनाथ पर जिस तरह एक के बाद एक आरोप लगे है वह वाकई सच है या साजिश या कुछ और . . . ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है पर उनके उन फैन्स का दिल टूट गया जो अपने परिवार के साथ बैठ के उनकी साफ सुथरी फिल्मो का लुफ्त लेते है.