aashayein
मेरे मन की आशायें जो , उठने से पहले दब जाती हैं। मैं इतनी कमज़ोर नहीं हूँ , फिर क्यों सपने बन कर रह जाती हैं। परिंदो की तरह उड़ना…
अभी अपना हिन्दी ब्लॉग बनायें।
ग़म तल्खियो मे जीना, खुद से वफ़ा नहीं है। अपनी ही सोच बदलो, किस्मत खफा नही है। भवरो की गुनगुनाहट, फूलो की खिलखिलाहट, अपना भी हक है इनमे, कोई खता…
अपनी प्यारी सी मुस्कान से, मेरे होंठो पे हंसी लाने का शुक्रिया. जिस ज़िन्दगी की चाह थी मुझे, उस ज़िन्दगी में मुझे शामिल करने का शुक्रिया. वक़्त की मुश्किलों के…
बीते हुए दिनों की वो,महक कभी आ जाती है. एक धुंदली सी तस्वीर , आँखों पे छा जाती है. वो छोटी छोटी डांट, और उसके बाद दुलार. वो मेरे अनसुलझे…
भावुकता में बह जाऊँ मैं, ये मुझको मंजूर नही है। भीगी पलके खारे आंसू, ये मेरी तकदीर नही है। बढती जाती हूँ राहों पर, संकल्पों को मन में दृढ कर,…