Facebook

mark jukerberg
facebook एक social networking site है  जिसे   मार्क जुकरबर्ग (  जन्म तिथि – 14  मई 1984 )  ने  4 फरवरी  2004 मे शुरु किया जब वो सिर्फ  20 साल के थे  . इस social networking site  के  द्वारा  आप  स्वयं से जुड़ी हर चीज जैसे आपका  status  ,  photos etc आप पूरी दुनिया के साथ share कर सकते है . इसका पूरी तरह से इस्तेमाल करने मे भारत पीछे नही है .सन 2008  से 2016 तक भारत का लगभग हर व्यक्ति तक इसकी पहुंच होगयी  जिसमे महत्वपूर्ण  भूमिका  लगातार android phone ने निभाई  है .कुछ लोगो ने बिछड़े दोस्तो को पा लिया तो कुछ लोगो ने नये दोस्त बना लिये .जिन लोगो की चाहते positive है वे इसका फायदा  सकारात्मक तरीको से उठा के सफलता की सीढ़िया चढ़ रहे है  .  आपका जिस sector मे interest है आप उससे सम्बंधित
group   और page  join  और  like  या creat  करके  connectivity बढ़ा सकते है ,मान लीजिये कि आप एक boutique के owner या  आपका कपड़ो का  business  है तो आप कई ऐसे groups join करेंगे जिनमे आप अपनी designs post कर सके या अपना खुद एक page creat करके लोगो से contacts और knowledge दोनो  बढ़ा सकते  है . TV Actor भावेश बालचन्दानी  ने सिर्फ अपने कुछ photos facebook पर upload कर दिये और देखते ही देखते उनकी pictures viral होगयी  और उन्हे एक tv serial  मे lead role करने का मौका मिला .कुल मिला के आपके अन्दर कोई भी talent हो आप  उसे facebook के जरिये  पूरी दुनिया को दिखा सकते है. बहुत से लोगो के लिये facebook वरदान की तरह साबित हुई . लेकिन कुछ लोगो ज्यादातर  लड़कियो के लिये अभिशाप साबित हुई दरसअल facebook मे  अगर अच्छे लोग है तो दूसरी तरफ predators  भी है जो लड़कियो की फोटो save  करके या screen shot  लेके उन्हे अश्लील बना देते है ,आज कल तो ये भी देखने को मिल रहा है कि innocent लड़कियो की चुराई हुई  फोटो का इस्तेमाल करके  call girls ( खुद  की फोटो  न दिखा के  )  facebook पर लोगो को attract करने मे कर रही हैै तो कुछ लोग  जैसे कि call boys या call girls  इसके  द्वारा   अश्लीलता फैला कर facebook को बदनाम कर रहे है . कुछ ऐसे गंवार user भी है जो facebook  पर लड़कियो से दोस्ती करके उन्हे अपने चंगुल मे फंसाने व अश्लील   message करके  उन्हे  परेशान करने का  जरिया समझते  है जिसकी वजह से  cyber  crimes  बढ़ रहे है . अभी हाल ही मे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी सर्मिष्ठा मुखर्जी ने  एक एसे idiot  को बेनकाब किया जो उन्हे लगातार अश्लील मैसेज कर रहा था  उन्होने बस उस व्यक्ति द्वारा भेजे गये message का उसके नाम और फोटो सहित screen shot लेके   picture को  viral  कर दिया है .अच्छा ये रहा इससे  कई idiots को सबक मिलेगा . कभी -2 कुछ लोगो को facebook पर  बेफिजूल comment  करना भारी पड़  गया जिसकी वजह से उन्हे जेल तक जाना पड़ गया .
मकसद आपको facebook के प्रति डराना नही है बल्कि आपको इस बात से अवगत कराना है कि अगर आप facebook  use कर रहे तो इससे सम्बंधित  सारी जानकारी ले  खासतौर पर  privacy की .  facebook एक online दुनिया है  और  इस Online दुनिया मे account आपका online घर है  अब जिस  तरह आप अपने घर को  सुरक्षित रखने के लिये security का हर सम्भव प्रयास करते है जैसे locking, अजनबियो को अन्दर प्रवेश न करने देना आदि उसी तरह के प्रयास इस online घर के लिये भी करने चाहिये साथ ही photo uploading  और कही भी  comment  सोच विचार करके  facebook के Smart  User बने .

Related Post