किसी ने बड़ी जिज्ञासा से पूछा ” प्यार और आकर्षण मे क्या अन्तर होता है?” तब महात्मा बुध्द ने बहुत सरल सा जवाब दिया कि अगर आप किसी फूल को पसन्द करते है तो आप उसे तोड़ेंगे पर अगर आप उससे प्यार करते है तो उसे सींचेंगे. इस बात में मतभेद है कि ये बात महात्मा बुध्द ने कही है या सुकरात ने या किसी और ने पर यह बात सुन प्यार और आकर्षण मे अन्तर करने कोई मतभेद नही है. सच! अपने पार्टनर से सच्चा प्यार मिलना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मानी जाती है पर दुख की बात है ये खुशी हर किसी को नसीब नही होती . प्राय: मै बहुत सारे प्रेमी जोड़ो को देखती हूं तो मेरे मन मे ख्याल आता है कि क्या इनका प्यार सच्चा है? कुछ का थोड़े दिन मे ही ब्रेक अप हो जाता है तो कुछ शादी के बंधन मे बंध तो जाते है पर उनके प्यार का अन्त तलाक के रुप के होजाता है. ऐसा क्यो? अगर हम अपने मां बाप से प्यार करते है तो हम उनसे ब्रेकअप तो नही करलेते है. उदाहरण के तौर पर जेनरेशन गैप की वजह से मेरे मम्मी पापा और मेरे बीच अनबन होती रहती है पर एक प्रेम ही है जिसकी हम एक दूसरे की तकलीफ नही देख सकते और एक दूसरे की खुशी के लिये वो काम कर लेते जिसमे हमे इंट्रेस्ट ही नही होता तो फिर रोमांटिक लव मे लोग इतने मतलबी क्यो होजाते हए? कुछ लोगो के लिये प्यार सिर्फ जरुरत है वो जरुरत पैसा भी होसकती है और सेक्स भी, वही कुछ लोग इतने कंफ्यूज्ड होते है कि उन्हे समझ ही नही आता किसी व्यक्ति के प्रति उनके मन मे आई भावना वास्तविक रुप से प्यार है या कुछ और ? इस प्रश्न का जवाब देते हुये संदीप माहेशवरी जोकि न सिर्फ भारत के न.1 यंग बिजनेस मैन है बल्कि मोटीवेशनल स्पीकर भी है, कहते है कि आकर्षण मे बहुत जल्दबाजी होती है वही सच्चे प्यार मे वो ठहराव होता है जो मां का अपने बच्चे के प्रति होता है. एक दिन मैने यू ट्यूब पर एक कहानी सुनी जिसमे लिखा था कि प्यार मे सेक्स जरुरी होता है. कहानी ये थी एक लड़की जिसे एक दिन एक लड़का प्रपोज करता है जिसे जाने हुए अभी उसे एक सप्ताह ही हुआ है लड़की लड़के का प्रपोजल स्वीकार करलेती है और फिर लड़की और लड़का दोनो एक साथ ढेर सारा समय बिताने लगते है लड़के के रोजाना प्यार भरे मैसेज और गिफ्ट्स से लड़की खुद को सातवे आसमान पर महसूस कर रही थी, एक दिन लड़के ने लड़की से कहा कि उन्हे रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिये. लड़के ने लड़की से सेक्स की इच्छा जताई लड़की ने ‘शादी के बाद कह’ कर मना कर दिया तो लड़का नाराज होगया, लड़की ने दो दिन के अन्दर ही उसे मना तो लिया पर अब लड़के का व्यवहार बदल रहा था अब गिफ्ट देना तो दूर की बात वो पहले की तरह प्यार भरे मैसेज नही कर रहा था साथ ही वह उसकी छोटी बातो मे झगड़ा करने लगा और जब एक दिन उससे झगड़े के दौरान लड़की उसे मनाने की कोशिश करती है तो वह उसे झटक कर कहता है कि वह उससे कोई प्यार व्यार नही करता. इतना कह कर वह उसे हमेशा के लिये छोड़ कर चला गया. बहुत से लोगो ने व कहानी सुनाने वाले ने बताया कि अगर लड़की लड़के के साथ सेक्स कर लेती तो दोनो के बीच दूरियां नही बढ़ती पर मेरा नजरिया यहां पर दूसरा ही है, दरसअल लड़की अगर लड़के की इच्छा को पूरा कर देती तो भी इस बात की कोई गारंटी नही थी कि वह लड़का उसे छोड़ कर नही जाता क्योकि उस लड़के ने अंत मे लड़की से सच ही बोला कि वह उससे प्यार नही करता बल्कि वह सिर्फ आकर्षण महसूस करता था जोकि अपने चरम तक न पहुचने के कारण खत्म होगया या ये भी कह सकते है कि जब लड़के का मतलब नही निकला तो उसने लड़की से प्यार जताने को समय की बरबादी समझ किनारा करने मे फायदा समझा, वाकई प्यार मे ब्रेक जरुरी है ब्रेक अप नही बल्कि वो प्यार नही जिसमे ब्रेक अप हो. कहने का मतलब है कि अगर कोई आपको देखते ही दोस्ती करना चाहता है और आपको बिना जाने ही उसे आपसे प्यार हुआ जारहा है मतलब ये प्यार तो बिल्कुल नही है क्योकि सच्चे प्यार मे इंसान अपने पार्टनर की सूरत से ज्यादा सीरत पसन्द करने लगता है वही आकर्षण से ग्रसित व्यक्ति को आपकी सीरत से कोई लेना देना नही होता है. |

सर्वोत्तम।💐