माना कि हम सभी अपने कार्यो व जिम्मेदारियो मे व्यस्त रहते लेकिन पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण है .आखिरकार ग्लोबल वार्मिंग ,भूकम्प इत्यादि गम्भीर समस्याओ के बढ़ने का मुख्य कारण तो हमारी ही लापरवाहिया ही है इसलिये अब सजग होजाइये अपने क्रियाकलाप मे थोड़ा थोड़ा बदलाव लाके जैसे जरूरत न होने पर लाईट ,पंखा इत्यादि बन्द रखे , पानी व्यर्थ न बहाये और जरुरत मन्द लोगो को पानी पानी देने मे हिचकिचाये नही साथ ही अपने घर मे लगी टोटियो से जरा सा भी पानी टपक रहा हो तो उसे अन्देखा न करते हुवे तुरन्त ठीक कराये , ज्यादा से ज्यादा व्रक्षारोपड़ करे या उसमे भागीदार बने . घर से थोडी दूर जाना हो प्रदुषण फैलाने वाले वाहन कि बजाये पैदल जाने कि आदत डाले ये आपके स्वास्थ्य के लिये भी अच्छा है. सार्वजनिक जगह पर व्यर्थ की चीजे कचरा पेटी पर ही डाले .पालिथिन कि बजाये झोले का इस्तेमाल की आदत डाले .
arpita awasthi
One Reply to “महत्वपूर्ण जिम्मेदारी”
Comments are closed.
Nice