प्लास्टिक सर्जरी

प्लास्टिक सर्जरी का अविष्कार हैराल्ड गिलीज ने किया था और पहली बार इसका उपयोग द्वितीय विश्व युध्द मे घायल सैनिको को ठीक करने मे किया गया था . स्किन ग्राफ्टिंग को ही प्लास्टिक सर्जरी कहते है. इस विधि मे शरीर के एक हिस्से (जहां मोटी स्किन होती है जैसे जांघ)  की स्किन निकाल कर जिस हिस्से की सर्जरी करनी है वहां उपयोग करते है .8
प्लास्टिक सर्जरी उन लोगो के लिये वरदान साबित हुई जिनके चेहरे दुर्घटना के कारण खराब हो जाता है या चेहरे मे कुछ खराबी है . Iconic  पॉप स्टार माइकल जैक्सन (  21 अगस्त 1958 – 25 जून 2009) का चेहरा जल जाने की वजह से उन्हे प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ी थी अचानक वे अश्वेत से गोरे दिखने लगे थे.

MAIL

.सर्जरी के कारण  कई बार  उनके बदले हुवे चेहरे देखे गये . आजकल की कई खूबसूरत हिरोइने अपनी सुन्दरता बढ़ाने के लिये फिजूल मे सर्जरी का इस्तेमाल कर रही है कुछ पहले से ज्यादा अच्छी दिखने लगी  उनमे शामिल  है प्रियंका चोपड़ा

PRI

और कंगना रणावत

SKA

.इन दोनो ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है जिसके बाद इन दोनो के करियर मे तेजी से उछाल आया  . हां ये बात ओर है कि कि इनकी सफलता के पीछे  सिर्फ इनकी मेहनत है. वही दूसरी तरफ कुछ की शकल ही बिगड़ गई जिसमे  सबसे पहले नाम आयेगा कोइना मित्रा का जिनका  फिल्मी करियर लगभग ठीक चल रहा था ( फिल्म अपना सपना मनी मनी के वक्त)

KK

फिर पता नही कहां से उन्होने खुद  को और खूबसूरत बनाने और फिल्मे पाने के लिये नाक की सर्जरी करवा डाली  जो गलत होगयी जिसकी वजह से कोइना खूबसूरत दिखने के बजाय कुरुप दिखने लगी.

KOI

फिल्म ‘यहां’से फेमस हुई मिनिशा लांबा का सर्जरी के बाद हिन्दी फिल्मो तो जैसे करियर ही खत्म होगया  .

MI

इसके बाद  नाम आता है आइटम गर्ल  राखी सावंत जो सर्जरी से पहले काफी खूबसूरत दिखती थी

RAKHI 2

पर सर्जरी के बाद उतनी नही .

RAKHI

जिसमे होठो को attractive दिखाने के लिये सर्जरी का इस्तेमाल कई हिरोइने करवा चुकी है जिनमे कैटरीना कैफ तक तो ठीक था पर इसके बाद जैसे होड़ ही लग गयी हाल ही मे फिल्म रिलीज फिल्म विरप्पन से कैंसर से लड़ने के बाद वापसी करने वाली लिसा रे व  फिल्म अजहर  मे नर्गिस फाकरी   के होठ भी अलग से दिखे.

फिल्म ये वादा रहा मे पहली एसी हिन्दी फिल्म थी जिसमे  प्लास्टिक सर्जरी का इस्तेमाल होते दिखाया गया .फिल्म मे प्लास्टिक  सर्जरी के बाद  हिरोइन पूनम ढिल्लन से टीना मुनीम मे बदल जाती है .लेकिन धारावाहिको मे  प्लास्टिक सर्जरी के नाम पर चरित्रो को निभाने  वाले  अभिनेता/अभिनेत्री बदल दिये जाते रहे है और  ये लगभग टी आर पी बटोरने का फन्डा बन चुका था .

कंगना रणावत की बहन रंगोली पर acid attack हुवा था  पर सर्जरी के बाद अब वे हादसे से उबर पायी है

KANGNAA

पर कई ऐसी और लड़कियां है  जिनका खूबसूरत चेहरा acid attack की वजह से   बदसूरत  होगया  और उन्हे इस प्रकार के इलाज की जरुरत है पर  पैसे न होने की वजह से
उन्हे वंचित होना पड़ा है.

Related Post